आपको बता दें कि अब आने वाले दिनों में राज्य के सरकारी विभागों में आउटसोर्स के जरिए नौकरी करने वाले युवाों को योग्यता के अनुसार वेतन मिलेगा, वहीं इसके साथ ही विभागों से कमीशन भी नहीं लिया जाएगा। राज्य सरकार सेवा योजन विभाग को नई आउटसोर्स एजेंसी बनाने जा रही है, इसके समक्ष जल्द यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।
इस चर्चा पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि, सेवा योजन विभाग को नई आउटसोर्स एजेंसी बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, और अब तक उपनल और पीआरडी युवाओं को आउटसोर्स पर नौकरी देते हैं लेकिन दोनों में ही हर काम के लिए 13 से 18 हजार रुपए तक फिक्स हैं।चाहे फिर नौकरी पाने वाले की योग्यता या अनुभव कैसा भी हो।
इस एजेंसी के जरिए बहुत से युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाई जाएगी। और अब पीआरडी या उपनल की तरह इसके बदले विभागों से कमीशन भी नहीं लिया जाएगा। विभाग जो कमीशन एजेंसी को देता है, वो नौकरी पाने वाले को देगा, इसके अलावा उनका कहना है की, इससे राज्य के हजारों युवाओं को लाभ होगा। जो युवा बेरोजगार बैठे हैं, उन्हे ऐसा सबसे ज्यादा फायदा होगा। अगर से प्रस्ताव आगे कैबिनेट से पास होता है तो, ये एक काफी अच्छी खबर और कदम साबित होगा।
ALSO READ THIS:READ ALSO: CRPF जवान ने चाय नाश्ते के लिए एक अजनबी को दिए 100 रूपये, देखिए दिल को छूने वाला यह वीडियो…