उत्तराखंड: यहां लॉकडाउन में स्मैक बेच रही थी मां-बेटी, दोनो गिरफ्तार….

0
In uttrakhand nainital mother daughter arrested for selling smack

राज्य में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस महामारी में सरकार भी एक्शन पर हैं लेकिन मामले में उछाल आ रहा है। राज्य में कोरोना कर्फ्यू भी लगा हुआ है, जरूरत के समान की ही दुकानें खुली है, बाकी रोजगार सब ठप है, लेकिन राज्य में अभी भी कोरोना काल में भी नशे का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। और इस धंधे में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं। आपको बता दें की, ताजा मामला नैनीताल का है, यहां हल्द्वानी में पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की, ये दोनों राजपुरा के वॉर्ड नंबर-13 में स्थित अपने घर में स्मैक बेच रही थीं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और फिर उन दोनों को स्मैक बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वहीं पुलिस के तलाशी के दौरान मौके से 26 ग्राम स्मैक और 50 हजार रुपये बरामद हुए। जानकारी मिली है की,पकड़ी गई महिलाओं की शिनाख्त 28 साल की पूजा और उसकी मां माया देवी के रूप में हुई। जानकारी मिली है की, महिला का पति भी स्मैक तस्करी का काम करता था, और वो पिछले कुछ वक्त से जेल में बंद है। और इसलिए पति के जेल जाने के बाद महिला स्मैक की तस्करी करने लगी। और उसके साथ ही अपनी बेटी को भी इस धंधे में शामिल कर लिया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में नशे के खिलाफ उच्च स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमे नशे के सौदागर पकड़े भी जा रहे हैं, लेकिन नशीले पदार्थों की तस्करी रुक नहीं रही। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से इन महिलाओं के घर से स्मैक के काले कारोबार की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर दिया है।

वहीं, पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वो ऊधमसिंहनगर के किच्छा से सलीम नाम के युवक से स्मैक खरीद कर लाती थीं। और उसके बाद वो हल्द्वानी में जगह-जगह सप्लाई करती थी। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से 50 हजार नकदी और 26 ग्राम स्मैक बरामद की है।वहीं पुलिस ने अब दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके, दोनो को जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here