ग्राम सुकोली जिला पिथौरागढ़, जी हां दोस्तों पिथौरागढ़ शहर से 4 किमी की दूरी पर बसे सुकोली गांव में बीते मंगलवार को ऐसा कुछ घटित हुआ जिससे सभी गांव वालों के होश उड़ गये। दरहशल यहां एक गुलदार ने एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया और उसकी अधखाई लाश को पेयजल टैंक के पास छोड़ दिया। जब ग्राम वालों को इस बात की भनक लगी तो वहां हडकम्प मच गया। मौके पर पुलिसः के पहुँचने पर शव को अपने कब्जे में लिया गया। आपको बता दें कि यह मरने वाला बच्चा मानसिक रूप से पीड़ित था। जो सुकोली गांव का रहने वाला था।
ग्राम सुकोली जिला पिथौरागढ़, जी हां दोस्तों पिथौरागढ़ शहर से 4 किमी की दूरी पर बसे सुकोली गांव में बीते मंगलवार को ऐसा कुछ घटित हुआ जिससे सभी गांव वालों के होश उड़ गये। दरहशल यहां एक गुलदार ने एक युवक को अपना निवाला बना लिया और उसकी अधखाई लाश को पेयजल टैंक के पास छोड़ दिया। जब ग्राम वालों को इस बात की भनक लगी तो वहां हडकम्प मच गया। मौके पर पुलिसः के पहुँचने पर शव को अपने कब्जे में लिया गया। आपको बता दें कि यह मरने वाला युवक मानसिक रूप से पीड़ित था। सारी वारदात सुकोली गांव में घटी।
इसको भी पड़े: 10 हजार रुपए से सुरु करी थी नमक की कंपनी, और अब 9 करोड़ रुपए पहुची मार्केट वैल्यू,पढ़िए संघर्ष की कहानी
सुबह सवेरे सुकोली गांव की सीमा के पास एक अधखाया हुई लाश जो इधर-उधर पड़ी हुई मिली जिसको देखते ही ग्रामीणों ने वन अधिकारी और पुलिस प्रसासन को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि यह 38 वर्ष का भूपेंद्र सिंह सोन है। जो कि मधेगाव का रहने वाला था।स्थानीय पुलिस का कहना है कि मरने वाला भूपेन्द्र मानसिक रूप से पीड़ित था जो पूरे दिन भर पुले जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में घूमता फिरता रहता था और रात का डेरा वह सुकोली के पेयजल टैंक पर जामाता था शायद वो रात को सो रहा होगा और गुलदार उसपर आ धमका। और उसे अपना शिकार बना लिया।
यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान
सुकोली में गुलदार के खात्मे के बाद लोग थोड़ी राहत की सांस ले ही रहे थे कि तभी इस प्रकार की घटना हो गुई जिससे कि लोगों के अंदर दहसत पैदा हो गई। लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष यहां मेले से आ रही महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। और यह इस बार की गुलदार द्वारा मौत की पहली खबर है बता दें कि वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़े भी लगा दिए हैं।आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par