उत्तराखंड: ढाई साल की बच्ची को मां के हाथ से छीन ले गया तेंदुआ, मच गई चीख पुकार..

0
leopard took girl child from mother lap in gangolihat

राज्य में गुलदार का खौफ बड़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान वन्यजीव शहरों में आ रहे हैं। वहीं, शहर में लगातार हादसे हो रहे हैं। जानकारी मिली है की, ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय के पास का है, जहां जरमाल गांव के छाता तोक में ढाई साल की मासूम बच्ची को तेंदुआ उसके मां के हाथ से छीन कर ले गया। वहीं, इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत फैली है।

बताया जा रहा है की, रविवार की शाम को छाता गांव में लीसा निकालने का काम करने वाले विकास बहादुर थापा की ढाई साल की पुत्री रिया पर उस वक्त तेंदुए ने हमला कर झपट्टा मारा जब वह अपनी झोपड़ी से लगभग 30 मीटर दूर पानी लेने गई थी। साथ में मां सरिता देवी भी थी, मां सरिता ने रिया का हाथ पकड़ा हुआ था और दोनों चल रहे थे और इसी दौरान अचानक हाथ लगाए हुए तेंदुए ने रिया पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर ले गया। वहीं, मां ने भी बच्ची को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन तेंदुआ बच्ची को झपट्टा मारकर ले गया।

वहीं,मां सरिता देवी की चीख-पुकार सुनकर लीसा दोहन करने वाले मजदूर वहां पहुंचे, घटना के बारे मैं जानकारी मिलते ही सूचना ग्राम प्रधान और 1 सरपंच को भी दी गई जिसके बाद वन विभाग सहित ग्रामीण बच्ची की तलाश में जुट गए। बताया जा रहा है कि यह नेपाली परिवार सड़क से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल के पास छोकरी बनाकर रहते हैं और यहां 3 महीने से निशा निकालने का काम कर रहे हैं। वहीं, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सभी लोग बच्ची की तलाश में जुटे हैं। अभी तक बच्ची का कुछ पता नहीं चला है।

READ ALSO: रिश्ते तार तार: 19 साल की अविवाहित बेटी ने दिया बच्चे को जन्म, मां ने पिता का नाम पूछा तो बेटी शर्मिंदा होकर रोने लगी…

ALSO READ:दुखद: सेल्फी लेते वक्त मेडिकल छात्रा का बिगड़ा संतुलन, ओवरब्रिज से गिरकर हुई मौत..

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here