बड़ी खबर: पौड़ी जा रही रोडवेज बस में फटा मोबाइल, एक यात्री की मौके पर ही मौत…

0
Man died as his mobile bursted while travelling in the bus

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही ही जहां, पौड़ी जाने वाली बस में एक फोन फट गया और इसके बाद ही बस की खिड़की की शीशे टूट गए, वहीं इस हादसे में एक सवारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक,बताया जा रहा है की ये घटना सुभा पौने छह बजे की है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सुबह करीब 5 बजे कोटद्वार से 9 यात्रियों को लेकर पौड़ी के लिए रवाना हुई। और लगभग पौने छह बजे बस गुमखाल की और जा रही थी की तभी तुरंत बस में विस्फोट हो गया।

उसके बाद बस चालक सुनील कुमार ने बस रोकी और जैसे ही पीछे नजर घुमाई तो देखा कि एक व्यक्ति पीछे की सीट पर बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा था और बस की शीशा भी टूटा हुआ था। उसके बाद बस चालक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उसके बाद बस को सभी यात्रियों समेत कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है की, मृतक की पहचान शिनाख्त प्रखंड थलीसैंण के अंतर्गत ग्राम कोटा निवासी शिव सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की, बस में बैठे दूसरे यात्रियों ने बताया की युवक फोन पर बात कर रहा था और तभी अचानक ये घटना हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here