पुलिस की मुख्यधारा 17 जून को आयोजित की जा रही है। नरेंद्रनगर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में अधिकारियों के करीब साढ़े 12 महीने की ट्रेनिंग और कड़ी मेहनत के बाद यह पासिंग आउट परेड का आयोजन होगा। इस मुख्यधारा में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ 17 डीएसपी पुलिस भी शामिल होंगे। कोरोना महामारी के चलते इस आयोजन में बहुत ही कम लोग सम्मिलित होंगे। साथ ही यह कार्यक्रम भी केवल डेढ़ घंटे का होगा।
आपको बता दें, नरेंद्रनगर की इस स्कूल से यह पास आउट होने वाले डीएसपी का यह छठा बैच है। यह बैच उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का है। कोरोना महामारी के चलते इनकी ट्रेनिंग ऑनलाइन भी हुई। ट्रेनिंग में अधिकारियों को घुड़सवारी, योग, विभिन्न जगह की विजिटिंग, अंतरकक्ष, विजिलेंस, पुलिस ट्रेनिंग, पीटी, तैराकी, बाहरी कक्ष प्रशिक्षण,कांवड ड्यूटी अटैचमेंट, साइबर थाने, कुंभ ड्यूटी, व्यवहारिकता, इकाइयों का भ्रमण और एसटीएफ जैसे कई चीजों का परीक्षण दिया गया।
पास आउट करने के बाद सभी डीएसपी को थानों का प्रशिक्षण करवाया जायेगा। यह प्रशिक्षण छह महीने का होगा। कुछ समय पहले यह खबर मिली थी कि उत्तराखंड में सृजित पदों पर डीएसपी की कमी थी, लेकिन इन 17 डीएसपी के जुड़ने के बाद यह कमी पूरी हो जायेगी।
READ ALSO: उत्तराखंड: कोरोना काल में शहीद हुए साथियों को पुलिस और SDRF ने दी श्रद्धांजलि…