21 कुमाऊँ रेजिमेंट के हवलदार गोकरन सिंह को मरणोपरात्न मिला सेना मेडल..

0
Martyred havaldar gokran singh received sena medal posthumously for bravery and indomitable courage

आपको बता दे कि बीते साल जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते समय भारतीय सेना की 21 कुमाऊँ रेजीमेंट के हवलदार गोकरन सिंह शहीद हो गए थे। वह पदमपुरदेवलिया मोटाहल्दू  के रहने वाले थे। उन्होंने  अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य का परिचय देते हुए आतंकवादियों से लड़ाई की और अपनी जान भारत माता के कदमों पर न्योछावर कर दी। इस साहस, पराक्रम और शौर्य के लिए उन्हें भारतीय सेना द्वारा मरणोपरांत सेना मैडल से सम्मानित किया गया। सेना द्वारा शहीद को मेडल प्रदान किए जाने पर वहां मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा संदीप पांडे, समाजसेवी दिनेश चंद्र जोशी व व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि उनको शहीद और उनके परिजनों पर गर्व हो रहा है।

शहिद गोकरन सिंह की इस शहादत पर कैप्टन नंदन सिंह चुफाल, कैप्टन अर्जुन सिंह, कैप्टन जमन सिंह राणा, कैप्टन नंदन भट्ट, कैप्टन बलवंत पांगती, सूबेदार राजेश रावत, सूबेदार गोविंद असवाल ने कहा कि भारतीय सेना के जवान जो हंसते-हंसते मातृभूमि के लिए लड़ते हुए अपने प्राण त्याग देते हैं। और हमें भारतीय सेना की हर एक जवान पर गर्व है। साथ ही वहां मौजूद क्षेत्र प्रवासियों ने शहीद गोकरन सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

READ ALSO: बड़ी खबर: काबुल में फसे ITBP के 150 जवान, एयरलिफ्ट करने पहुंची इंडियन एयरफोर्स…

READ ALSO: युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे में निकली 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वी पास ऐसे करें आवेदन….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here