उत्तराखण्ड जाने वालों के लिए अच्छी खबर, तोताघाटी में वाहनों की आवाजाही शुरू, पड़े नियम..

0
Movement started in totaghati, but movement will be possible only till 5 pm.

आपको बता दें कि उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे में वाहन चालकों के लिए पिछले 3 साल मुश्किल भरे साबित हुए हैं। तोताघाटी में लगातार राजमार्ग बंद होने से देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर और चमोली जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तोताघाटी ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के लिए नासूर बन गया है, जहां रोड बार-बार ब्लॉक हो जाती है। पिछले 6 दिन से यहां नाश्ता बंद था।

आपको बता दें कि कई दिनों की मशक्कत के बाद उस रास्ते को खोल दिया गया है, लेकिन यहां आवाजाही सिर्फ सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही होगी।27 अगस्त को भारी मलबा और बोल्डर आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बंद हो गया था। अब यहां आवाजाही शुरू हो गई है।READ ALSO: टोक्यो पैरालंपिक में भी दिखा उत्तराखंड के खिलाड़ी का जलवा, बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचे रुद्रपुर के मनोज…

जिलाधिकारी ने हाईवे पर अमल में आने की वजह से इस रास्ते पर आवाज आई शाम 5 बजे तक करवाने के निर्देश दिए। आपको बता दी कि कुछ दिन पहले तोताघाटी में पूरी चट्टान पहाड़ से गिर कर नीचे हाईवे पर आ गई थी। हाईवे बंद होने पर कारण क्षेत्रीय लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। गाड़ियों को ऋषिकेश, चंबा और बीपुरम से होकर भेजा जा रहा था।

बुधवार को दोपहर में इस रास्ते से मलबा व बोल्डर हटा दिया गया। हाईवे पर आवाजाही शुरू होने की वजह से क्षेत्रवासी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने के बाद भी हाईवे पर आवाजाही जोखिम भरी होगी। यही वजह है कि हाईवे पर शाम 5 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here