इस बार कोरोना के चलते सभी चीजों और परीक्षाओं में देरी हुई थी बहुत सी परीक्षाएं काफी देर से हुई थी जिसके परिणाम बी निकल रहे है।कुछ समय पूर्व ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा का भी परिणाम जारी किया गया है जिसमे उत्तराखंड के कई दिग्गज और मेहनत करने वाले छात्रों ने परीक्षा को क्लीयर कर मेरिट में अपनी जगह बनाई है जिनमे से उत्तराखंड के बागेश्वर के रहने वाले मुकेश सिंह नेगी ने भी यूकेपीएससी परीक्षा में टॉप किया है।
मुकेश सिंह नेगी बागेश्वर के चनोली गांव के रहने वाले हैं।उनके घर में उनके पिता के साथ साथ भाई भाभी भी काम करते है।उनके पिता सेना से रिटायर होकर जेसीओ हैं और उनकी माता साधारण सी ग्रहणी हैं।इसके साथ ही उनके बड़े भाई और बड़ी भाभी भी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।घर में लगभग सभी कम करते है।इससे पूर्व मुकेश भी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता थे और अब वे अर्थ एवं संख्या अधिकारी बन चुके है।उन्होंने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसपर सभी को गर्व है ।इसके साथ साथ उनके गांव में और घर में खुशी का महुल बना हुआ है ।
यह भी पड़िए: उत्तराखंड के इस बस ड्राइवर ने 14 लोगो की जिंदगी बचाई, और खुद मौत के मुंह में समा गया..
हम आपको बता दे पहले भी उन्होंने यूकेपीएससी की परीक्षा दी थी और उस समय उनका चयन लोअर पीसीएस में हुआ ।3 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस बार भी उन्होंने पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी थी जिसमे उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया।उनकी कड़ी मेहनत इस बार सफल हुई। उनकी इस उपलब्धि पर गांव के विधायक और अन्य बड़े बड़े लोगों ने उन्हें ढेर सरी शुबकमनाए दी है।
यह भी पड़िए:दुखद: पिता पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम
यह भी पड़िए: उत्तराखंड: नाव पलतने से जीजा साली दोनों की मौत, दो घरों में मचा कोहराम.