उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़ी खुशी की खबर सामने आ रही है। यहां एक अफ़सर बेटे को राष्ट्रपति पदक से नवाज़ा जायेगा। यह बेटा बटवाड़ी जिले के अठाली गांव का है जिसका नाम देवेंद्र नेगी है। इस समय वह पुलवामा में सीआरपीएफ की 183 बटालियन संभाले हुए थे। वे 1994 में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट के रूप में भर्ती हुए। उन्हे यह पदक आतंकियों को धूल चटाने के लिए मिला है। इसके अलावा उनकी सेवा और साहस के लिए उन्हे पुलिस मेडल फॉर गेलेंट्री पुरुस्कार भी मिला है। यह बात की घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर हुई।
जानकारी के मुताबिक 2018 के समय से ही देवेंद्र पुलवामा में तैनात है। वहां उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए साथ ही उनमें सफलता भी हासिल की। अभी तक उन्होंने कई आतंकियों को खत्म कर दिया है साथ ही कई गोला बारूद भी बरामद किया है। इसके अलावा उन्होंने सकूमा में नक्सलवाद के खिलाफ भी सीआरपीएफ की एक बटालियन को कमांड किया था।
अब उनको 26 साल के साहस और उनकी देश के प्रति सेवक लिए उन्हे यह पदक मिलेगा। इसके अलावा देश की सेवा के दौरान उन्हे 10 आंतरिक सेवा पदकों और डीजी रिस्क से भी सम्मानित करने गया है। आज पूरे प्रदेशवासियों को उन पर गर्व है। उनके घर में ही नही बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
READ ALSO: गढ़वाल राइफल के वीर बकूल रावत, चार आतंकियों के सिर धड़ से अलग कर कैंप में ले आए थे..