उत्तराखंड: मौसम विभाग ने इन चार जिलों में किया Orange अलर्ट जारी, मूसलाधार बारिश की दी चेतावनी…..

0
Orange alert in these 4 district of uttarakhand on 12 september

उत्तराखंड के पहाड़ों के लिए आफ़त बन के बरस रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि फ़िलहाल कुछ दिन और बारिश क़हर बरपाने वाली है। आज उत्तराखंड के अधिकतर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रो में रह रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आज भी उन क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 सितम्बर तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चमोली ज़िले में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, चम्पावत और बागेश्वर ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी आशंका जतायी गई है। भारी बारिश के चलते नदिया गदेरे उफान पर है। जिसकी वजह से काफ़ी तबाही हो सकती है। बीती रात शास्त्री नगर खाला कांवली में नाले के उफान पर आने से कई घरों में पानी घुस गया। यह एक मामला नहीं है बल्कि ऐसे कई मामला पहाड़ी क्षेत्रों में सामने आयी है। जहाँ बारिश के चलते कही पर मलबा आने से हाईवे बंद हो गया तो कहीं पहाड़ दरकने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। जगह जगह हाईवे बंद होने से लोगों को आवाजाही में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

READ ALSO: 16 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गए मेजर मयंक विश्नोई, आतंकियों से मुठभेड़ में सिर में लगी थी गोली…

READ ALSO: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का एक और सपना हुआ पूरा, माता पिता को पहली बार बिठाया फ्लाइट में….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here