देहरादून- उत्तराखंड के देहरादून जिले के सीमाद्वार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खबर यह है कि देहरादून जिले की सीमाद्वार में आइटीबीपी जवान की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। आश्चर्य की बात यह है एक हफ्ते में जवानों की मृत्यु का यह दूसरा मामला सामने आया है । इससे पहले भी एक आइटीबीपी जवान की मशीन से घास काटते समय करंट लगने की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों तक पहुँचाई। आपको बता दें कि मृतक जवान मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर का बताया जा रहा है।
मृतक जवान की पहचान 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हो रही है जोकि आइटीबीपी में जीडी कांस्टेबल के रूप में कार्यरत थे। सोमवार रात करीब 10:30 बजे वह स्व. रामुलाल गेंगर बैरक की चौथी मंजिल में सोने गए थे। मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे उन्हें बैरक के आंगन में पड़ा देखा गया। जल्दी बाजी में उन्हें श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता एक हफ्ते में इस क्षेत्र में इस तरह किस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की यह दूसरी घटना है। इससे तकरीबन 4 दिन पहले आइटीबीपी कांस्टेबल बिरेंद्र चंद्र की देहरादून के आइटीबीपी परिसर में मौत हो गई थी।
23 जुलाई सुबह 7:30 बजे वह ऑफिस मेस के लॉन में घास काटने का काम कर रहे थे। अचानक ही उन्हें करंट लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उनको श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। वही सूचना मिलने पर बसंत बिहार की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है और पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक जवान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
READ ALSO: पैसों के लालच में भाई बना हत्यारा, तलाकशुदा बहन समेत तीनों बच्चों की हत्या….