आपको बता दें कि उत्तराखंड ऊर्जा विभाग से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहाँ ऊर्जा विभाग निगम के डायरेक्टर फ़ाइनेंस सुरेंदर बब्बर ने इस्तीफ़ा दे दिया है। ख़बर मिली है कि पिटकुल यानी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ़ उत्तराखंड लिमिटेड के भीतर चल रही राजनीति से सुरेंद्र बब्बर काफ़ी परेशान थे। कुछ समय पहले ऊर्जा विभाग पिटकुल में निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी और निदेशक फ़ाइनेंस सुरेंद्र बब्बर के बीच लेटर वॉर की ख़बर ख़ूब चर्चा में थी। आपको बता दें कि निदेशकमानव संसाधन पीसी ध्यानी अक्सर विवादों के घेरे में बने रहते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पता चला है कि कुछ आला अधिकारी सुरेन्द्र बब्बर से नाराज़ चल रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि पिटकुल के पूर्व MD नीरज ख़ैरवाल उन्हें काफ़ी पावर दे दी थी। वही सुरेंद्र बब्बर और पीसी ध्यानी के बीच काफ़ी समय से विवाद चल रहा था। इसी बीच इन दोनों के विवाद के बीच IAS अफ़सर दीपक रावत की एंट्री हुई। मिली जानकारी के मुताबिक़ IAS दीपक रावत ने निदेशक सुरेन्द्र बब्बर से टेंडर से जुड़ी कुछ विशेष पावर वापस ले ली थी। शायद सुरेंद्र बब्बर के इस्तीफ़े की यही वजह हो सकती है। अभी तक सुरेन्द्र बब्बर के इस्तीफ़े को मंज़ूर नहीं किया गया है।
READ ALSO: Uttar pradesh: अपनी जान की परवाह किए बिना सिपाही ने नहर में कूदकर बचायी युवक की जान…
READ ALSO: हिट एंड रन: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को रौंदा, तीनों की मौत….