बड़ी खबर: अब समशान घाटों में ड्यूटी करेंगे पुलिस PRD और होमगार्ड के जवान..आदेश हुआ जारी…

0
police home guards and PRD jawans will also do duty in the cremation ghats

उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। राज्य में हर जगह पुलिस होमगार्ड पीआरडी के जवान तैनात है। वहीं दूसरी ओर भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन रात कोरोना मरीजों समेत आम मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं। अन्य जितने भी सरकारी विभाग के कर्मचारी है वो सभी घर बैठे मजे ले रहे हैं। राज्य के हर चौराहे में पुलिस तैनात है। लेकिन अब पुलिस विभाग ने पुलिस कर्मचारियों पर एक ओर काम सौंप दिया है।

दरअसल पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार अब पुलिस होमगार्ड पीआरडी के जवान राज्य के शमशान घाटों पर भी ड्यूटी करते हुए नजर आएंगे। राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग समेत कई अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। लेकिन पुलिस होमगार्ड पीआरडी के जवान अपनी ड्यूटी बिना किसी परवाह के कर रहे हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ नीलेश आनंद भरणे ने एक आदेश जारी किया है। उन्होंने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों को एक पत्र भेजा। पत्र में लिखा था कि राज्य में मृतक लोगों के परिजनों को अंतिम संस्कार में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी जिले के अधिकारी अपने अपने जिले में अंतिम संस्कार के लिये एक जगह चिन्हित करें। पत्र में यह भी लिखा था कि पुलिस होमगार्ड पीआरडी के जवान पीपीई किट पहनकर शमशान में तैनात रहे।

Also Read This:उत्तराखंड: अचानक शादी समारोह के बीच पहची पुलिस..भीड़ को देखकर लिया बड़ा एक्शन…

Also Read This:उत्तराखंड फ्रॉड: सब-इंस्पेक्टर से रिश्तेदार ने ठग लिए 1.85 करोड़ रूपए…वापस मांगने पर गोली मारने की दी धमकी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here