उत्तराखंड न्यूज़: आज कहीं भी लड़कियां सुरक्षित नही हैं। बड़े बड़े शहरों में ही नही बल्कि अब तो हर जगह से आए दिन लड़कियों के साथ दुराचार की खबरे आती ही रहती है।आज भी पिथौरागढ़ जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है।और यही नहीं आरोपी के बारे में सुन लोगों का स्कूल जैसी जगह और अध्यापकों पर से विश्वास उठ जायेगा।
पिथौरागढ़ जिले के बिर्थी के राजकीय इंटर कॉलेज में एक विद्यार्थी के साथ वहां के प्रधानाचार्य ने दुराचार का प्रयास किया। प्रधानाचार्य का नाम लालू राम है।उसने चार दिन पहले ही 10वी की छात्रा को अपने कमरे में बुलाया और इस घटना को अंजाम देने का प्रयास कर उसके कपड़े फाड़ डाले। किसी तरह वह छात्रा वहां से भाग निकली।इस घटना के बाद उसने इन सब की जानकारी अपने परिवार वालों को दी।परिजनों ने तुरंत ही नाचनी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।अभी इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।