इन दिनों उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू जारी है। लोग अपने अपने घरों में कैद है। सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी सन्नाटे का चोर फायदा उठा रहे हैं। चोर खाली मकान देखकर वहां चोरी करने पहुंच रहे हैं। ऐसी ही एक घटना देहरादून से सामने आई है। यहाँ रविवार देर रात प्रेमनगर क्षेत्र में चोरों ने एयरफोर्स जवान के घर चोरी कर डाली।
जवान के घर से बंदूक, कारतूस, पैसे और अन्य कई समान चोरी हुए हैं। ऐसे में पीड़ित जवान ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। जवान का नाम मन बहादुर है और वह एयरफ़ोर्स में तैनात है। पुलिस ने बताया कि जवान अपने परिवार समेत पास के ही एक शादी समारोह में गये थे। इस दौरान उनके घर को खाली देख चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
शादी से जब मन बहादुर परिवार समेत घर पहुंचे तो घर का हाल देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरों ने सारा सामान इधर उधर कर रखा था। मन बहादुर ने जब चेक किया तो पाया कि उनके घर से उनकी कारतूस, बंदूक, पैसे और गहने चोरी हो गए।
5 मिनट की ऑक्सीजन की कमी के कारण 11 मरीजों ने तोड़ा दम
इसके बाद वे शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे। वहां उन्होंने घर पर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस भी गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है। क्योंकि जवान के घर से उनकी बंदूक भी चोरी हुई है। कहीं चोर बंदूक का गलत इस्तेमाल न कर ले। इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी का आस्वाशन दिया है।