उत्तराखण्ड में आजकल लगातार बाहर से आ रहे पर्यटकों को खबरें, व वीडियो सामने आ रही ही जहां, पर्यटक अश्लील हरकते करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं, कुछ पवित्र गंगा में हुक्का पी रहे हैं। वहीं अब एक और मामला सामने आया है, मामला देहरादून के चकराता का है जहां कुछ पर्यटक दारू पीकर पार्टी कर रहे थे। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वहीं वहां पर रोको-टोको अभियान से जुड़े स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पर्यटकों को शांति से समझाने की कोशिश की स्थानिया लोगों ने कहा की पहाड़ का माहौल खराब न करें। यहां जब भी आएं तो प्रकृति का सम्मान करें, उसे गंदा न करे। अभियान से जुड़े लोगों ने शराब पी रहे लोगों को वहां से चले जाने के लिए कहा। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।ALSO READ THIS:बारातियों से भरी कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 5 लोगों को दर्दनाक मौत, ड्राइवर को पीटकर लोगों ने किया अधमरा….
रोको रोको अभियान के तहत जौनसार बावर क्षेत्र के विपिन तोमर, अरविंद जोशी,विपिन डोभाल, दिनेश चौहान इंद्रोली और कुछ अन्य युवाओं ने चकराता से असामाजिक और गैर जिम्मेदार पर्यटकों को हतोत्साहित करने के लिए रोको टोको अभियान शुरू किया है, जिसके समक्ष जिम्मेदार पर्यटन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मुहिम चलाई गई है। वहीं, इस अभियान का मैन उद्देश्य यही है की गैर-जिम्मेदार और असामाजिक पर्यटकों का नाम और फ़ोटो सार्वजनिक कर उन्हें शर्मसार करना है, ताकि वो आगे कभी ऐसे काम न करें।
इस अभियान से जो लोग जुड़े हैं उनसे अपील की जाती है कि वो हमेशा शांत होकर बात करें और किसी से झगड़ा न करें। होटल संचालकों से भी अपील की गई है कि वो अपने होटलों में शुद्ध खाना ही बेचे। उत्तराखण्ड में रोज कोई न कोई ऐसे मामले आ रहे हैं उसमे ये अभियान काफी मददगार साबित होगा। आप भी अपने आस पास अगर ऐसा कुछ देखते हैं तो उन्हें जरूर रोके और साथ ही इस अभियान से जुड़े और देवभूमि की प्रकृति को बनाए रखें। ALSO READ THIS:बेटी की जान बचाने के लिए Shark से भिड़ गया पिता, तब तक बरसाए मुक्के जब तक पैर छोड़कर भाग नहीं गई..
यह एक सुखद बदलाव है , और उत्तराखण्ड के हर क्षेत्र में ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे जब स्थानीय लोग हर रूप से सशक्त होंगे । pic.twitter.com/MNKg97VV3N
— Dainik circle (@dainikcircle) July 13, 2021