दुखद खबर: उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में बिजली गिरने से 40 भेड़ बकरियों की मौत…

0
Sad news 40 sheep goats died due to lightning in Mori block of Uttarkashi

प्राकृतिक आपदाएं पहाड़ों में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।रोजाना के नए मामले सुनाई पड़ते है।आज भी उत्तरकाशी से नया मामला आया है। आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरसा कर 40 भेड़ बकरियों की जान ले चुकी है। मामला उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के फिताड़ी नामक गांव का है।

यहां सोमवार की दोपहर को भारी बारिश हुई जिसकी वजह से उत्तराखंड के कई राज्यों में आपदा की जीबी स्तिथि बन गई। वहीं फिताड़ी गाव में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 40 भेड़-बकरियों की मृत्यु हो गई।यह भेड़ बकरियां वहां के भेड़पालक सिल्लीराम,प्रहलाद सिंह और रणीसिंह नामक लोगों की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग वहां पहुंच गई।साथ ही सभी लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की बात कही है।

वही उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के कुमराडा गांव में पहाड़ से बादल फटने की भी घटना सामने आई है।बादल फटने से पानी और मलबा पूरे गांव और घरों में जा चुका है।इस घटना में तीन मवेशी के बहने की खबर भी सामने आई है।

ALSO READ THIS:क्या भुवन को लड़की ने मिलने के लिए बुलाया था? आखिर भुवन क्यों गया था लड़की के गांव? सुनिए उसके 2 दोस्तो का इंटरव्यू…

ALSO READ THIS:बड़ी खबर: CRPF ने बदला अपना ड्रेस कोड, सिपाही से लेकर अफसर तक सभी पहनेंगे एक ही ड्रेस, जानिए आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here