नायब सूबेदार संजय पांडेय चम्पावत जिले के कनलगावं निवासी का तीन जनवरी को आकस्मिक निधन हो गया। उनकी उम्र अभी बस 40 साल ही थी और वो 22 गार्ड्स रेजीमेंट में तैनात थे।दरअसल संजय पांडेय राजस्थान में अपने ड्यूटी कर रहे थे और अचानक ही दो जनवरी की रात को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने तीन जनवरी को सुबह दम तौड़ दिया।
जैसे ही उनके परिवारजनों को पता चला तो तो हर जगह मातम ही पसरा हुआ है। गांव वालों को भी शोक लगा है कि गांव का एक होनहार लड़का सबको छोड़कर चला गया है। सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा, और संजय पांडेय को अंतीम विदाई देने के लिए पुरा गांव उमड़ पड़ा।
उनके परिवारजनों के द्वारा स्थानिय घाट पर ही उन्हें गार्ड् आफॅ आनरॅ से सलामी दी गई। उनकी रेजीमेंट के जवान भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। संजय पांडेय की रेजिमेंट 22 गार्ड्स से लेफ्टिनेंट निशान सिंह, सूबेदार बाला, नायब सूबेदार दिनेश धामी पार्थिव शरीर को लेकर उनके गांव पहुंचे थे। और वहीं पूर्व सैनिक कैप्टन भैरव सिंह, सूबेदार सुंदर सिंह देव, स्क्वाड्रन लीडर एमसी शर्मा और परिवार उनके साथ वाले सारे लोग मौ़जुद रहे। नायब सूबेदार संजय पांडेय अपने पिछे पत्नी, दो बच्चों सहित बुढ़ी मां को छोड़कर चले गए । उनके परिवारजनों के साथ- साथ सारे गांव में मातम छाया हुआ है। भगवान उनके परिवारजनों को शक्ति दें ताकि आगे वो अपने दोनों बच्चों को पढ़ाकर एक अच्छा इंसान बनाए।
हरिद्वार में एक झटके में रद्द किए 10 हजार राशन कार्ड, जानिए कारण कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही ग़लती..
हल्द्वानी भीमताल मार्ग बंद होने के कारण महिला ने ऑटो मे ही दिया जुड़वा बच्चो को जन्म…