इस जिले में SSP ने दो कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड, दोनों पर लगे थे यह गंभीर आरोप….

0
SSP suspended two constables over serious charges in Udham Singh Nagar

आपको बता की उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में लगातार खाकी वर्दी पर दाग लग रहे हैं जिसकी वजह से एसएसपी ने अभी तक कई दरोगा और सिपाहियों को लाइन हाजिर और सस्पेंड भी कर दिया है। ऐसा ही मामला जिले में आज फिर सामने आया है। जहां एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने दो कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक एक कॉन्स्टेबल पर पिटाई का आरोप है और वही दूसरे कॉन्स्टेबल पर लकड़ी चोरों के साथ सांठगांठ का आरोप है जिसके चलते एसएसपी कुंवर ने दोनों कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया। एक सिपाही रम्पुरा तो वही दूसरा सिपाही बन्नाखेड़ा चौकी में तैनात था।

एसएसपी कुंवर ने बताया कि 20 जुलाई को रम्पुरा चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल अशोक नाथ को 112 नबर के माध्यम से सूचना मिली थी। जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने रम्पुरा निवासी विजेंद्र शर्मा को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया। जहां निगरानी ड्यूटी के दौरान विजेंद्र शर्मा के साथ दुर्व्यवहार कर उनकी पिटाई की गई। वहीं दूसरा आरोप कॉन्स्टेबल सुनील चौहान पर लगा। उन्होंने बन्नाखेड़ा चौकी बाजपुर में नियुक्ति के दौरान लकड़ी चोरों के साथ सांठगांठ की। सिपाही पर उनके साथ बातचीत करने और सांठगांठ करने का आरोप है। इन दोनों मामलों की जांच की गई। जांच की पुष्टि होने के बाद एसएसपी द्वारा दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया।

READ ALSO: पहाड़ से सामने आई दुखद खबर, 32 वर्षीय महिला समेत दो जुड़वा बच्चों की मौत….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here