टिहरी गढ़वाल: SSP तृप्ति भट्ट ने गांव वालो से मारपीट करने वाले दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड…

0
SSP Tripti bhatt suspends two policemen in Tehri Garhwal

टिहरी गढ़वाल में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। खुद एसएसपी तृप्ति भट्ट ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। यह खबर टिहरी गढ़वाल के नकोट गांव की है, जहाँ पुलिस ने गांव के दो लोगों को बहुत बुरी तरह पीटा। इसके बाद ग्रामीण पुलिसकर्मियों की शिकायत लेकर एसएसपी तृप्ति भट्ट के पास गये। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए। आरोपी साबित होने पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने दोनों पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया है। अब हम आपको मामले की विस्तार में जानकारी देते हैं।

दरअसल कुछ दिन पहले नकोट गांव के पास में एक होटल से गैस सिलेंडर चोरी हुआ था। चोरी के आरोप में कुछ पुलिसकर्मी गांव के दो लोगो को पकड़ कर ले गयी। एक का नाम रविन्द्र राणा और दूसरे का नाम लेखमान बिष्ट है। शिकायत के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने दोनों ग्रामीणों के साथ होटल में ही रात 10 बजे मारपीट की। और लगभग आधी रात को दोनों को छोड़ा। बताया जा रहा है कि उसी दोपहर पुलिस को सिलिंडर ढूंढ लिया था। फिर भी उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। गाँव के पूर्व प्रधान अनिल राणा ने बताया कि दोनों ग्रामीणों को काफी चोंटे आयी है। इसके बाद एसएसपी तृप्ति भट्ट ने मामले की जांच के आदेश दिये। जिसमें दो कांस्टेबल निखिल त्यागी और किरतन को दोषी पाया गया। और उन्हें एसएसपी तृप्ति भट्ट ने सस्पेंड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here