आपको बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। आज सुबह क़रीब साढ़े चार बजे IMA के पास एक गाड़ी जो की ब्रैड और दूध की सप्लाई करती है वह एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कंडक्टर की स्थान में बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आपको बता दें कि गाड़ी की संख्या PB10GY9573 है।
उसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से परिचालक को दून के अस्पताल भेजा गया वही गाड़ी के चालक हरप्रीत सिंह को मामूली चोट आयी है। गाड़ी को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक़ गंभीर रूप से घायल परिचालक राजकुमार की दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अब उनके शव को मोर्चरी में रख पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
READ ALSO: Uttar pradesh: अपनी जान की परवाह किए बिना सिपाही ने नहर में कूदकर बचायी युवक की जान…
READ ALSO: हिट एंड रन: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को रौंदा, तीनों की मौत….