आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां गोपेश्वर मार्ग पर स्थित एक मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई जिसकी वजह से दुकान में रखा लाखों का सामान खाक हो गया। यह घटना होने के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें काफी तेज थी जिसकी वजह से किसी ने भी पास जाकर आपको बुझाने की कोशिश तक नहीं की। आग लगने का कारण अभी तक किसी को नहीं पता। उसके बाद इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया।
मिली जानकारी के मुताबिक चमोली मुख्य बाजार में एक होटल में अचानक आग लग गई जिससे आसपास में मौजूद दुकानदारों और लोगों में भगदड़ मच गई। आग इतनी भयानक थी कि दुकानदार का कुछ भी सामान नहीं बच सका। मिली सूचना के आधार पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पहुंचे लेकिन उन्हें पहुंचने में काफी देर हो गई थी तब तक दुकान के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
READ ALSO: बम धमाके में 13 सैनिकों समेत 50 लोगो की मौत, लांसो के ढेर में तब्दील हुआ पूरा एयरपोर्ट…देखिए
READ ALSO: दिल्ली से उत्तराखंड गए पर्यटकों की कार गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में हुई दो लोगों की मौत….