दहेज प्रथा के कई मामले रोजाना सामने आते है। ऐसे में उत्तराखंड के चंपावत जिले से दहेज से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसे सुन इंसानियत पर से विश्वास उठ जायेगा। यहां दहेज के लिए एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
जानकारी इस प्रकार है कि सपना की शादी करीब ग्यारह महीने पहले 9 जून 2020 को अनिल कुमार नामक व्यक्ति के संग हुई।
कुछ महीनो तक तो सब सही चल रहा था लेकिन इसके बाद सपना की सास तुलसी देवी और उसके पति ने मिलकर उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।वे उसे प्रताड़ित करने लगे साथ में उसके उपर दहेज के लिए दबाव भी बनाने लगे।सपना के पिता ने दहेज के रूप में अपने दामाद को स्कूटी के लिए 30 हजार रुपए दिए थे।लेकिन जब पति के लिए वे पैसे भी कम पड़े तो उसने अपने पत्नी के गहने बेचने भी शुरू कर दिए और महिला को परेशान और उसके साथ मारपीट करने का यह सिलसिला चलता ही रहा।
अचानक 25 अप्रैल 2021 को सपना के पिता को उसके ससुराल से फोन आता है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।यह सुनने के बाद एक पिता ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की ठानी और उसके ही अगले दिन पुलिस को सारी सूचना देते हुए मृतक बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।इसके बाद पुलिस भी अपना काम बखूबी कर जांच पड़ताल में जुट गई।ससुराल वालों से पूछताछ और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाकर पुलिस ने दोनो मां बेटे का झूठ पकड़ लिया।और मंगलवार को ही दोनो को गिरफ्त कर अपनी हिरासत में ले लिया है
ALSO READ THIS:दुखद खबर: ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान सहित 3 लोगो ने करी आत्महत्या..