उत्तराखण्ड: पति ने Whatsapp से बुलाई कॉल गर्ल, सामने निकली पत्नी, दोनो के बीच जमकर हुई लड़ाई..

0
The man called the call girl through Whatsapp turned out to be his wife

आपको बता दें कि उत्तराखंड के काशीपुर से एक अजीबोग़रीब ख़बर सामने आयी है। जहाँ एक युवक ने वॉट्सऐप पे एक महिला से संपर्क किया। एक महिला दलाल से युवक ने कहा कि उसे एक कॉलगर्ल चाहिए। महिला दलाल ने उसे कुछ तस्वीर भेजी और कहा कि इनमें से कोई चुन लो। पति ने फोटोज चुनते चुनते अपनी पत्नी की तस्वीर देखी और हैरान हो गया। उसके बाद उसने अपनी पत्नी को ही चुन लिया।

जब पति के सामने कॉलगर्ल पहुँची तो उसको पता चला की वह उसी की पत्नी हैl उसके बाद उन दोनो में जमकर लड़ाई हुई। उसके बाद पती पत्नी ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि उसके पती के उसकी सहेली के साथ सम्बंध है जबकि पती ने पत्नी के कॉलगर्ल होने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

READ ALSO: उत्तराखण्ड में 20 IPS अफसरों के तबादले, जानिए किसको मिली कोन सी कमान..

READ ALSO: शादीशुदा महिला को हुआ एक युवती से प्यार, पति को छोड़ युवती से करना चाहती है शादी, गांववाले हैरान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here