Dehradun: उत्तराखंड बोर्ड के इंटर एवं हाई स्कूल के रिजल्ट को घोषित करने का समय समीप आ रहा है। इसके लिए अब राज्य सरकार ने नया फार्मूला नीति अपनाते हुए रिजल्ट बनाना है। इस संबंध में अब शासन की ओर से आदेश भी दिए जा चुके है। कोरोना के चलते बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हो गई थी, जिसका रिज़ल्ट अब उसी फार्मूले के आधार पर तय किया जायेगा। 10 वीं परीक्षा की बात करे तो, इसका परीक्षाफल 500 अंकों में से घोषित किया जायेगा। जिन विषय आंतरिक मूल्यांकन और प्रयोगात्मक परीक्षा की व्यवस्था है, उनका आंकलन 100 अंकों में से घटकर बचे हुए अंको में से होगा।
जिन विषयों में आंतरिक मूल्यांकन और प्रयोगात्मक परीक्षा की व्यवस्था नहीं है इन विषय में 100 अंको का आंकलन किया जाना है। लिखित परीक्षाएं में भी 100 अंको में से आंकलन होता है। अब जिन परीक्षाओं को 100 अंको के आधार पर नंबर दिए जायेंगे उन्हे 9 वी कक्षा की परीक्षा में 75% एवं 10 वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक, प्री बोर्ड एवं मासिक परीक्षा के आधार पर 25% अंक दिए जायेंगे। जिन विषय में 80 अंको में से नंबर दिए जाने है उन विषय में 9 वीं कक्षा के 60% अंक और 10 वी कक्षा के अर्द्धवार्षिक, मासिक एवं अन्य परीक्षाओं में 20% अंक दिए जायेंगे।इन्ही के आधार पर छात्र छात्राओं के अंक तय किए जायेंगे।
12 वी कक्षा की बात करे तो जिन विषय में 100 नंबरों में से अंक दिए जायेंगे, उन विषय में 10वीं कक्षा में से 50% अंक एवम 11वी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 40 %अंक और 12 वीं की अर्द्धवार्षिक और मासिक परीक्षा में 10% अंक दिए जाएंगे। साथ ही जिन विषयों में 80 अंकोंमें से आकलन किया जाएगा उसमें 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा से 40% अंक, 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा से 32 % अंक और 12वीं की अर्द्धवार्षिक एवं मासिक परीक्षा से 8% अंक दिए जायेंगे। इसी फार्मूले के साथ छात्र छात्राओं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।
READ ALSO: उत्तराखंड: जाते-जाते तीरथ सिंह रावत दे गए युवाओं को बड़ा तोहफा, देखिए..