उत्तराखण्ड: इस इंटरकॉलेग में हुआ बज्रपात, किस्मत से बची छात्रों और शिक्षकों की जान…

0
Thunderstorm in this intercollege of Uttarakhand lives of students and teachers saved by luck

उत्तराखंड मे लगातार बारिश होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। यह खबर अल्मोड़ा के दूनागिरी की है जहां बारिश के कारण बिजली गिरने से हुआ एक बड़ा हादसा। दूनागिरी मे वृजपात से जीआईसी के उपकरण फुक गए। घटना के समय सभी छात्रों की छुट्टी हो गई थी और विद्यालय बंद हो चुका था जिससे किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। आंधी तूफ़ान के कारण स्कूल की कई उपकरण धमाको के साथ फुक गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने बताया के कम्प्यूटर , इन्वर्टर और अन्य चीज़े स्कूल के बाहर बिखरी हुई है। उन्होंने यह भी बताया की बिजली खराब होने से बिजली की लाइन को भी नुकसान पहुंचा है और मीटर बॉक्स भी पुरी तरह से जल गया है। वो तो भगवान का शुक्र है की यह घटना शाम को हुई जिसकी वजह से एक गंभीर हादसा होने से टल गया।

बदलते मौसम और पहाड़ी जिलों मे फिर से तेज़ बारिश होने से कारण बादल गरजने लगे और बिजली गिरनी शुरु हो गई। अल्मोड़ा के दूनागिरी मे इंटर कॉलेज इसी भीषण आंधी तूफान का शिकार हुआ और स्कूल के कई उपकरण मे फुक गए। इतना भयानक हादसा था के कम्प्यूटर और इन्वेटर विद्यालय के मैदान मे टूटकर बिखर गई और साथ ही मीटर तथा बिजली की लाइन भी खराब हो गई। READ ALSO: पत्नी की झूठी धमकियों से तंग आकर पुलिस कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, मानसिक और शारीरिक रूप से करती थी प्रताड़ित….

प्रधानाचार्य ने बताया की विद्यालय केवल 6 से 12वीं तक की कक्षाएं लगती है और साथ ही 16 अध्यापक व अन्य कर्मचारी भी आ रहे है। हादसे के दिन भी छात्रावास, अध्यापक तथा सभी कर्मचारी भी स्कूल आये हुए थे। भगवान की कृपा से यह हादसा विद्यालय के बंद होने का बाद हुआ जिससे एक गंभीर दुर्घटना होने से बच गई। यह दुर्घटना होने का बाद गुरुवार को विद्यालय में एक दिन बंद करने के लिए अनुमति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here