उत्तराखंड: ट्रक ने महिला को 50 मीटर तक घसीटा, गांव वालो ने लांस को सड़क पर रख कर किया प्रदर्शन…

महिला की मौत के बाद सभी ग्रामीणों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा।और लोगो ने शव को सड़क पर रखकर ही जाम लगा दिया

0
truck dragged the woman up to 50 meters, the villagers demonstrated by placing the body on the road

घटना बरुआ बाग गांव की है। जहां सिडकुल रोड पर वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाली 55 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी सूरज गुरुवार सुबह बाजार जा रही थी।लेकिन तभी बेकाबू डंपर महिला को टक्कर मार कर 50 मीटर दूर घसीटते हुए ले गया।इसी दौरान महिला की मृत्यु हो गई।एक्सीडेंट के तुरन्त बाद ही चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। 

महिला की मौत के बाद सभी ग्रामीणों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा।और लोगो ने शव को सड़क पर रखकर ही जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ साथ खनन वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग कर रहे थे।यह भी पड़िए:मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हो पाने के कारण आरोपी पैरा कमांडो की ड्रेस में घूमता था,आर्मी की खुफिया टीम ने दबोच लिया..

जैसे ही पुलिस को हंगामे की सूचना मिली,उन्होंने मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की। दो घंटे के बाद कहीं जाकर ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए।इस घटना के बाद यह लगता है कि खनन कार्य में लगे बेलगाम वाहन लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here