कोरोना काल में पुलिस किसी न किसी तरीके से देशवासियों की सहायता करने में जुटी हुई है। इसके लिए उन्होंने तमाम हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। लेकिन कुछ लोग इन नंबर्स पर भी घटिया और अश्लील चीज़े भेज रहे हैं। ऐसे ही एक खबर उत्तराखंड के देहरादून से सामने आई है। यहां पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन पर एक अनजान शक्श ने अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेज डाली।
जिस नंबर पर अश्लील चीज़े भेजी गई वह नंबर महिला हेल्पलाइन नंबर से जुड़ा हुआ है। ऐसे में डायल 112 प्रभारी की तहरीर पर अनजान व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने एक व्हाट्स एप्प नंबर जारी किया था जिसमें लोग कालाबाजारी की शिकायत से लेकर अन्य मदद मांग सकते हैं।
112 कंट्रोल रूम से DGP अशोक कुमार ने 9411112780 यह व्हाट्स एप्प हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इस नंबर की मदद से पुलिस जरूरतमंदों के लिए मेडिकल उपकरण, दवाइयां, ऑक्सीजन, प्लाज़्मा और कई अन्य सहायता प्रदान करेगी। साथ ही जनता इस नंबर पर जमाखोरी की शिकयत भी दर्ज करवा सकती है।
लोगों ने इस हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए गुहार भी लगाई है। लेकिन एक शक्श ने इसी नंबर पर अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेज कर अपनी घटिया सोच का प्रमाण दिया। डायल 112 प्रभारी दारोगा भुवन चंद्र ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा महिला हेल्पलाइन नंबर पर अनजान शक्श ने अश्लील चीज़े भेजी है। पोलिस ने आईटी एक्ट के तहत अनजान शक्श के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है।