उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: इस फार्मूले के आधार पर पास होंगे 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थी….

0
uttarakhand board make formulae for 10th and 12th exam results 2021 soon to be announced

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए ये एक जरूरी खबर है, बता दें की 10वीं और 12वीं के बच्चों को पास करने के लिए फॉर्मूला तैयार हो गया है। कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी। वहीं, इस पर सवाल ये था कि, छात्रों को प्रमोशन किस आधार पर दिया जाएगा।

आपको बता दें की सीबीएसई, यूपी बोर्ड के बाद अब उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा परिणामों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ये तय हुआ कि हाईस्कूल के परिणाम का मूल नौंवीं और दसवीं के परिणाम बनेंगे। वहीं, जबकि इंटर के परिणामों का आधार 11वीं और 12वीं में पाए गए अंक रहेंगे। बता दें की बैठक में इस फार्मूले को अंतिम रूप दिया गया है, वहीं इसके बाद अब रिजल्ट के फार्मूले पर अंतिम निर्णय सरकार लेगी।

सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के परिणामों के लिए बनाई गई समिति में सीबीएसई, यूपी और हिमांचल के फार्मूले पर चर्चा हुई। वहीं, इसके अलावा यह भी बात सामने आई कि जिन छात्रों के प्रैक्टिकल छूटे हैं, उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रैक्टिकल का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फैसला भी लिया गया की जो भी अभ्यर्थी दिए गए अंको से संतुष्ट नहीं होगा, तो वो भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा दे सकता है। उसे परीक्षा का मौका दिया जायेगा। अब बस सरकार द्वारा इस फार्मूले पर मोहर लगना बाकी है।

ALSO READ THIS:READ ALSO: ससुराल में गाड़ी से उतरते ही नई नवेली दुल्हन ने दूल्हे को जड़ दिया थप्पड़, जानिए क्या है पूरा मामला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here