कोरोना काल में उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छा अवसर, उपलन ने विज्ञप्ति जारी कर 507 पदों पर निकाली भर्ती…

0
Uttarakhand Recruitment to 507 posts in hospitals

कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड में भी दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 507 पदों पर भर्ती जारी की गई है। उपनल ने भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। उपनल का मतलब उत्तराखंड पूर्व कल्याण नगम लिमिटेड है। बता दे, अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए उपनल को ईमेल कर सकते हैं।

राज्य के 10 जिलों में 507 पदों पर भर्ती की जाएगी। चलिये अब जानते हैं किस जिले में कितने पदों पर भर्ती होगी।
नैनीताल – 228 पद
पौड़ी – 86 पद
देहरादून – 70 पद
हरिद्वार – 55 पद
टिहरी – 21 पद
चंपावत – 17 पद
रुदप्रयाग – 16 पद
बागेश्वर – 7 पद
चमोली – 6 पद
अल्मोड़ा – 1 पद

5 मिनट की ऑक्सीजन की कमी के कारण 11 मरीजों ने तोड़ा दम

उपनल की यह भर्ती अस्थायी है। जिन पदों पर यह भर्ती निकाली गयी है वह कुछ इस प्रकार है। फोरेंसिक, ओटी टेकनीशियन, लैब अटेंडेंट, लैब टेकनीशियन, आशुलिपिक, स्टाफ नर्स, गनमैन, वार्ड आया, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी और ड्राइवर कम मैकेनिक। इन ऊपर दिए गए पदों पर 507 सीटों पर उपनल ने भर्ती जारी की है। युवा उपलन की वेबसाइट से भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here