उत्तराखंड के काशीपुर की एक महिला ड्रग माफिया माओवादियों के संपर्क में, खुफिया एजेंसी जांच में जुटी…

0
Uttarakhand women drug mafia is in contact with Maoists

उत्तराखंड में अब नशे का कारोबार भी तेजी से फैलने लगा है। इसका मुख्य कारण महिलाएं है। राज्य में महिलाएं तेजी से इस अवैध कारोबार को आगे बढ़ा रही है। बताया जा रहा है कि उधमसिंहनगर की एक महिला ड्रग माफिया माओवादियों के संपर्क में है। जैसे ही उधमसिंगनगर और नैनीताल की खुफिया एजेंसी को इसकी सूचना मिली वह मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद रहने के दौरान भी काशीपुर की एक महिला ड्रग माफिया माओवादियों के संपर्क में आई थी। जेल से बाहर आने के बाद भी ड्रग माफिया महिला माओवादी विचारधारा वाले लोगों के संपर्क में लगातार बानी हुई है। इसी के चलते अब खुफिया विभाग सतर्क हो गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गयी है।

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी फिर से होने जा रही है सेना भर्ती रैली..जल्दी करें आवेदन…

उधमसिंघनगर में पुलिस तमाम कोशिशों के बावजूद भी अवैध ड्रग्स के धंधे पर रोक नहीं लगा या रही है। स्मैक, गांजा, अफीम और चरस की तस्करी के आरोप में केवल उधमसिंगनगर के काशीपुर से ही बीते दो साल में पुलिस ने 14 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं उत्तर प्रदेश से ड्रग्स मंगाकर उत्तराखंड के उधमसिंगनगर समेत कई अन्य पहाड़ी इलाको में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। अब इनमें से एक महिला का सम्पर्क माओवादियों से सामने आने के बाद खुफिया एजेंसी इसकी जांच में जुट गई है।

लिंगानुपात के आंकड़ों में टॉप 50 में शामिल हुए उत्तराखंड के 5 जिले..देखिए पूरी लिस्ट..

उत्तराखंड: यहां 3 महीने की गर्भवती निकली नई नवेली दुल्हन, दुलहन ने कहा शादी से पहले हुआ था दुष्कर्म..

शहीद नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक आवास, परिवार वालो का रों रोकर बुरा हाल…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here