उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक और खुशखबरी, CM धामी ने बेरोजगार युवाओं को दी आयु सीमा में एक साल की छूट..

0
uttrakhand cm announced that unemployed will get one year relaxation in age limit

देहरादून: सीएम बनते ही पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले ले रहे हैं। बता दें की इससे पहले रविवार को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक के निर्णयों के बारे में कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में करीब 20-22 हजार रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है, जिससे प्रदेश के सभी बेरोजगारों को मदद मिलेगी। और अब युवाओं के लिए एक और खुशखबरी है की, सरकार ने तय किया है कि सरकारी नौकरियों की भर्ती में बेरोजगारों को आयु सीमा में एक साल की विशेष छूट दी जाएगी। कोरोना महामारी को एक साल हो गया है जिससे युवाओं की आयु सीमा बढ़ गई है, इसलिए सरकार का यह फैसला सभी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

बता दें की, सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कैबिनेट प्रस्ताव बनाने को कहा है, जिससे युवाओं के पास एक नौकरी पाने का एक और मौका है। सोमवार को सीएम ने बीजापुर स्टेट गेस्ट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने कोरोना महामारी के चलते हुए स्थागित हुई भर्तियों के बारे में सवाल उठाया गया था, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इस बारे में कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहना है की युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेगी, प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्लान बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए सभी पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएं, जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और बाकी की अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। नई सरकार का ये फैसला प्रदेश के युवाओं के लिए बेहद लाभदायक रहेगा।

ALSO READ THIS:पति होने के बावजूद गैर मर्द के साथ रह रही थी महिला, पति ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या, पढ़िए पूरी खबर….

ALSO READ THIS:एटीएम चोर ने चाकू दिखाकर युवती को लूटने की कोशिश की, फिर युवती ने किया कुछ ऐसा कि आज चोर सलाखों के पीछे है, पढ़िए पूरी खबर….

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here