शहीद हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा गांव, नम आंखों से दी अंतिम विदाई..

0
uttrakhand martyr jawan himanshu body came home

सिक्कम मे शहीद हुए हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर उनके आवास पांडेय कलोनी हेमपुर पहुंच गया है। हिमांशु 20 साल के थे, और उनके जन्मदिन के एक दिन बाद हिमांशु नेगी को हर किसी ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनके 21 वें जन्मदिन पर उनके शाहिद होने की खबर आई, ये सुनते ही उनके मां बहन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आपको बता दें कि पूर्वी सिक्किम में हुए सड़क हादसे में कुमाऊं रेजिमेंट के चार जवान शहीद हो गए थे, ये हादसा तब हुआ जब सेना का ट्रक 600 फीट खाई में जा गिरा था, जिसमें काशीपुर निवासी 20 वर्षीय हिमांशु नेगी भी शहीद हो गए थे।

बाते दें की हर तरफ शहीद हिमांशु नेगी के नारे गूंज रहे थे। उसके बाद हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके सैन्य सम्मान में गांव के सभी लोग शामिल रहे, हिमांशु के परिवारवालों को सहारा दिया। ALSO READ THIS:पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, एक जवान हुआ शहीद….

बता दें कि पार्थिव शरीर आवास पहुंचे पर सभासद भुवन डंगवाल, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, यूथ से फॉउंडेशन से इन्सटेक्टर मंगल सिंह,यूथ फॉउंडेशन के कुमाऊं प्रभारी तेजेश्वर घुघत्याल, पूर्व सैनिक बलवंत रावत के द्वारा उनके परिजनों को सौंपा गया। बता दें की शहीद हिमांशु अपने भाई बहनों मे सबसे बड़े थे। उसके बाद उनके 2 भाई और 1 बहन हैं। शहीद हिमांशु नेगी को हर कोई याद रखेगा।

ALSO READ THIS:भाइयों ने दिखाई दरिंदगी, 20 वर्षीय शादीशुदा बहन को पेड़ से टांगकर बेरहमी से पीटा, वीडियो हो रही वायरल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here