इन दिनों उत्तराखंड के कई जिलो में मॉनसून में बदलाव देखने को मिल रहे है। कहीं तेज धूप देखने को मिल रही है तो कहीं भारी बारिश होने की खबरें भी सामने आ रही है। लेकिन मौसम विभाग ने अब राज्य के 5 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को इन जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
विभाग ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत और टिहरी के कुछ इलाकों में शुक्रवार 16 जुलाई को बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके साथ साथ 17 और 18 जुलाई को भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि 19 जुलाई को उत्तरकाशी सहित अन्य जिलों में भी हल्की हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के समय अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा और वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास होगा।
READ ALSO: सेना के ऑफिसर और सिटी मजिस्ट्रेट ने करी अनोखी शादी, पूरे देश में ही रही चर्चा, देखिए…
READ ALSO: एक चूहे के कारण पुलिसकर्मियों में मच गया हड़कंप, घुस गया था बैंक में और फिर….