इन दिनों पूरे उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू लागू है। पुलिस ने हर तरफ पहरा लगा रखा है। लेकिन कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर घर से बेवजह बाहर निकल रहे हैं। ऐसी ही एक घटना देहरादून के घंटाघर से सामने आई है। यहां सोमवार दोपहर पुलिस ने घंटाघर में एक वाहन को रोका। वाहन में दो युवती और एक युवक सवार था। तीनों ने पुलिस से काफी बहस की और हंगामा खड़ा कर दिया।
करीब डेढ़ घँटे तक यह हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस को मजबूरन उन्हें नगर कोतवली ले जाना पड़ा। पुलिस ने उनकी गाड़ी भी सीज कर दी। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटना सोमवार दोपहर 12:30 बजे की है। तब उन्होंने घण्टाघर में एक वाहन को रोका। पुलिस ने वहां चालक युवती से जब पूछा कि वह बाहर क्यों घूम रही है तो उसने बाहर आकर पुलिस से बहस करनी शुरू कर दी।
युवती के साथ गाड़ी में उसके दो और साथी थे। एक अन्य युवती और युवक भी फिर गाड़ी से बाहर निकले। तीनों ने मिलकर करीब 1.5 घँटे तक वहां हंगामा किया। पुलिस के लाख समझाने पर भी तीनों नहीं माने। हंगामे के कारण सड़क पर भी काफी लंबा जाम लग गया था। जब बहस ने रुकने का नाम नहीं लिया तो पुलिस तीनों को कोतवली ले आयी।
कोरोना काल में सीमा पर सुरक्षा को लेकर सीडीएस बिपिन रावत का बड़ा बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा…
आपदा उल्लंघन के मामले में पुलिस ने उनका चालान काट दिया। उनकी गाड़ी भी सील कर दी। वहां पहुंचकर महिला ने अपनी गलती स्वीकार कर पुलिस से माफी भी मांगी। महिला ने कहा कि उन्हें मालूम था कि 12 बजे के बाद घर से बाहर निकलना मना है। लेकिन वे सामान लेने आये थे। इस बीच उनकी गाड़ी खराब हो गयी। उसे ठीक कराने में ही काफी समय लग गया। जिसके कारण हम लेट हो गए।