Uttrakhand News: डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला को कर दिया था रेफर, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था..

ताज़ा मामला चमोली स्तिथ गैरसैण के सारकोट गांव का है। जहां के निवाशी पूरण सिंह की गर्भवती पत्नी गणेशी देवी उम्र 30 साल की अचानक तबियत बिगड़ गयी

0
Woman gives birth to child in ambulance during emergency in chamoli

ताज़ा मामला चमोली स्तिथ गैरसैण के सारकोट गांव का है। जहां के निवाशी पूरण सिंह की गर्भवती पत्नी गणेशी देवी उम्र 30 साल की अचानक तबियत बिगड़ गयी । इसके बाद एम्बुलेंस को बुलाकर गर्भवती पत्नी को सीएचसी गैरसैण में शिफ्ट करवा दिया लेकिन डॉक्टर्स ने यह कहकर महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया कि पेट में बच्चे की पोजीशन उल्टी है। लेकिन जब महिला को हायर सेंटर ले जा रहे थे तो उसने सीएचसी से मात्र कुछ दूरी के दायरे पर नवजात शिशु को एम्बुलेंस में ही जन्म दे दिया। एम्बुलेंस में ही मौजूद आशा ने बच्चे का प्रसव करवाया।यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

इससे पहले भी एक महिला का सीएचसी में ऐसा ही हाल देखने को मिला बताया जा रहा है कि सीएचसी में यह समस्या आज या कल की नहीं है बल्कि यह डॉक्टर्स के हमेशा के बहाने हैं। इससे पहले एक महिला की मौत भी ऐसे हालातों के चलते हो चुकी है जो काफी शर्मनाक बात है।इसको भी पड़े: 10 हजार रुपए से सुरु करी थी नमक की कंपनी, और अब 9 करोड़ रुपए पहुची मार्केट वैल्यू,पढ़िए संघर्ष की कहानी

बात उत्तराखंड की होती है तो बड़ा दुःख सा अनुभव किया जाता है। जी हां मैं आप नहीं बल्कि हर कोई उत्तराखंडी परेशान है अपने उत्तराखंड से हालांकि उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग भले ही समस्याओं का सामना न करते हों लेकिन जो परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों या कुछ बड़े कस्बों की बनी हुई है वो बेहद ही दयनीय है। सरकार अपने पांच साल के किये गए वादों सर विरक्त है हालांकि हमारा आज का यह लेख सरकार को घेरने वाला नहीं है लेकिन जब बात उत्तराखंड की हो तो जाने अनजाने में सरकार घेरे में आ ही जाती है।यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो

आज का यह लेख आपको बताएगा कि उत्तराखंड राज्य में अस्पतालों की हालत कैसी है। जी हां दरहशल उत्तराखंड के अधिकतर अस्पतालों में मरीजों को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है। जो कि कभी कभी मरीज़ की मौत का कारण बन जाता है। आपको बता दें जहां उत्तराखंड राज्य की गैरसैंण स्तिथ है क्या आप जानते हैं कि यहां किस प्रकार अस्पतालों की हालत खस्ता है गैरसैण ही क्या पौड़ी टिहरी जैसे जिलों में भी कोई ढंग का अस्पताल नहीं है अगर हैं तो कहने मात्र के यहां काम नाम अस्पताल नहीं रेफर सेन्टर रख देना चाहिए।आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here