देहरादून- उत्तराखंड के देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई है। आपको बता दें कि इस समय राज्य में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती चल रही है। 25 किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद चमोली के एक युवक की मौत हो गई। युवक ने अपनी रेस पूरी कर ली थी रेस खत्म होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में आयोग के द्वारा रायपुर स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शारीरिक परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पिछले मंगलवार को गोपेश्वर निवासी सूरज प्रकाश के पुत्र मसन्तुलाल भी शामिल हुए थे। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक सूरज ने दिए हुए वक्त के अंदर 25 किलोमीटर की रेस पूरी कर दी थी। रेस पूरी होने के बाद उसे चक्कर आने लगे और फिर उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
READ ALSO: देवप्रयाग में काफल के पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, वजह जान रह जाएंगे हैरान…
READ ALSO: इस जिले में SSP ने दो कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड, दोनों पर लगे थे यह गंभीर आरोप….