BJP विधायक के घर के बाहर हुआ हंगामा, विवाद सुलझाने गये तो युवक ने विधायक पर ही चला दी गोली

0
young man shot at BJP MLA rajkumar thukral for resolving the dispute

शनिवार देर रात रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पर गोलीबारी हुई। हालांकि विधायक इस फायरिंग में बाल बाल बचे। घटना में कुल दो गोलियां चलाई पहली विधायक के ऊपर और दूसरी पूर्व ग्राम प्रधान के ऊपर। अच्छी बात यह रही कि इस फायरिंग में दोनों ही लोग सुरक्षित रहे।

बता दें, शनिवार रात 10:30 के करीब विधायक अपने घर के बाहर टहल रहे थे। विधायक का घर काशीपुर रोड में अलायन्स कॉलोनी में स्थित है। इस बीच कॉलोनी में सड़क के पास दो गाड़ियों में हल्की से टक्कर हो गयी। एक गाडू पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र छाबड़ा की थी। तक दूसरी गाड़ी तरन सिंह कहलों नाम के व्यक्ति की थी। गाड़ी टकराने के कारण दोनों में बहस शुरू हो गयी। हंगामा देख कॉलोनी के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उसी समय विधायक भी हंगामा देख वहां जा पहुंचे।

सेना में शामिल हुआ महिला सैनिकों का पहला दस्ता..आप भी बधाई दीजिए…

इतने में तरन सिंह कहलों ने विदेशी पिस्टल निकाली। तरह सिंह ने पहली गीली विधायक पर चला दी। हालांकि निशाना चूक गया और उनकी जान बाल बाल बची। फिर उसने दूसरी गोली पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र छाबड़ा पर चलाई। गोली उनके माथे से रगड़ते हुई निकली। जिससे वह घायल हो गए। घटना कि सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here