बाघ और बत्तख की एक वीडियो ट्वीट कर आनंद महिंद्रा ने सिखाया बिजनेस, आप भी देखें यह विडियो…

0
Anand Mahindra shares a video of a duck dodging tiger attack goes viral

अगर आप कभी सुनें कि एक तालाब में एक बाघ और एक बत्तख है। तो हमें यह सोचने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी कि जीत किसकी होगी। हमारा दिमाग खुद ही इसका उत्तर दे देगा। बाघ बत्तख को मारकर उसे आराम से अपना निवाला बना लेगा। हालांकि हमने यह भी सुना ही होगा कि जब तक युद्ध पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता उससे पहले किसी की जीत या हार का परिणाम निकालना व्यर्थ है।

ऐसे ही एक वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वे अक्सर कुछ रोचक विडियोज डालते रहते है। उनका यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही था। लेकिन सीखने वाले इस वीडियो से बहुत कुछ सीख भी सकते हैं। वीडियो में एक बाघ और बत्तख एक तालाब में दिखाई देते हैं। बाघ जितनी बार बत्तख पर हमला करने की कोशिश करता है उतनी बार बत्तख बाघ को चकमा दे देता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने इसे एक बिजनेस ट्रिक भी बताई। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह वीडियो तमाम मैनेजमेंट वीडियो से काफी बेहतर है। कैसा एक छोटा, चतुर और हाजिरजवाब व्यापारी होने के फायदा मिलते है। बड़ी कंपनियों को भी समझना चाहिए कि अब स्टार्टअप का समय है इसलिए उन्हें भी स्टार्टअप टीम बनाने के साथ साथ इसका कल्चर भी अपनाना चाहिए।

READ ALSO: पर्यटन स्थल घुमाने के बहने 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here