जैसे की हम सब जानते है इस आधुनिक युग ऑनलाइन का चलन काफ़ी हद तक बढ़ गया है। ख़ास कर जब से कोरोना वायरस की महामारी दुनिया में आयी तब से अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन चीज़ें मंगाने के आदी हो चुके हैं। लेकिन क्या ऑनलाइन ख़रीदी करना विश्वसनीय है?
आज हम आपको एक ऐसी ख़बर बताने जा रहे हैं जिससे पर आप भी शायद ऑनलाइन शॉपिंग करना छोड़ दें।जी हाँ इन दिनों फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन सेल में iPhone पर काफ़ी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इसी ऑफ़र को देखते हुए एक व्यक्ति ने iPhone 12 ऑर्डर किया। जब उनका ऑर्डर पहुँचा तो उसे देख वह हैरान रह गया, जब उन्होने डब्बा खोला तो उसमें iPhone की जगह साबुन की टिक्कियाँ मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक़ सिमरनपाल नाम के व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने फ्लिप्कार्ट ऐप में चल रहे बिग बिलियन सेल से 53 हज़ार रुपये का iPhone 12 मंगवाया था। जब उसे डिलीवरी मिली और उसने बॉक्स खोला तो उसे iPhone की जगह दो निरमा साबुन की टिकिया मिली। इसके बाद एक यूज़र द्वारा लेकिन इसका वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किया गया।
जब सिमरनपाल को आयी फ़ोन की जगा साबुन की टिकिया मिली तो उसने सबसे पहले डिलीवरी को कन्फर्म करने वाले OTP को कैंसिल किया। जिसके चलते कम्पनी के पास ऑर्डर पेंडिंग की सूचना पहुँच गई। इसके बाद कई दिनों तक पूछताछ, डिलीवरी बॉय से बात और ओपनबॉक्स डिलीवरी के ऑप्शन के कारण फ्लिप्कार्ट अपनी गलती मानने पर मंज़ूर हुआ। उसके बाद फ्लिपकार्ट ने ऑर्डर कैन्सल कर रिफंड किया गया। फिर कुछ ही दिनों बाद शख़्स के अकाउंट में पैसे पहुँच गए थे।
READ ALSO: दुखद: छुट्टी लेकर घर जा रहे सेना के जवान का रेलवे ट्रैक पर मिला शव…