मध्य प्रदेश:- मध्य प्रदेश के पन्न में एक किसान रातो रात लखपति बन गया। उन्होंने बताया की वह खेत की खुदाई कर रहे थे जब उनको ये चमकता हुआ हीरा मिला। खेत तो अनाज देते ही है लकिन में अपनी खुशी को संभाल नही पा रहा हुं। जो हीरा किसान को मिला है उसकी कीमत करीब 30 लाख है उन्होंने अपनी खुशी जाहीर करते हुए बताया की वह इस हीरे को बेचकर इसके पैसे सभी दोस्तों के बीच में बराबर बांटेंगे जिससे उनके साथी ओर वह बेहद खुश है। किसान दी पहले भी एक 7.44 कैरेट और दो 2.50 कैरेट का हीरा खदान में मिल चुका है और अब वह इस हीरे से मिले पैसो को अपने बच्चो के भविष्य के लिए खर्च करेंगे।
पन्ना गांव में ऐसे कई इलाके है जहां हीरा मिलता है। हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर किसान जमीन की खुदाई करते है और हीरा मिलते ही हीरा कार्यालय में जमा कर देते है। फिर वह हीरे का वजन व आकार देखकर उसके हिसाब से उसके पैसे देते है। प्रकाश मजूमदार ने भी अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर जमीन को खरीद कर खनन करने लगे। खनन करने के बाद जो हीरा उनको मिला उससे उनकी किस्मत चमक गई जिसका मूल्य 30 लाख है।
READ ALSO: जमीन के लालच में बेटे ने कर दी मां की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया हत्यारे का खुलासा…
READ ALSO: बाढ़ भी नहीं रोक सकी इस लड़की का पढ़ाई का जुनून, खुद नाव चलाकर जाती है स्कूल, जानिए कहानी….