दुकान में बैठे ग्राहक की जेब में रखा मोबाइल अचानक जलने लगा, ऐसे बची ग्राहक की जान…

0
Mobile kept in the pocket of customer exploded suddenly in radhanpur

आपको बता दें कि गुजरात के राधनपुर शहर में एक दुकान पर बैठे कस्टमर के शर्ट की जेब में मोबाइल ब्लास्ट हो गया। जेब से निकलते हुए धुंआ को देख ग्राहक ने फोन जेब से निकाला और उसे बाहर फेंक दिया। मोबाइल से धुआं निकलते देख वहां मौजूद सब लोग डर गए। यह पूरी घटना दुकान में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गुजरात के राधनपुर में मानसी मोटर गैराज नाम की एक दुकान है।  जहां ग्राहक रामचंदभाई ठाकोर सुबह करीब 9:00 बजे पहुंचे थे। रामचंदभाई दुकान के मालिक से बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने अपनी जेब से धुआं निकलते हुए देखा। यह धुआं उनके मोबाइल से आ रहा था, उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे मोबाइल को जेब से निकाला और नीचे फेंक दिया।

मोबाइल में लगी आग को देखकर दुकान के कर्मचारी बाहर भाग गए। हालांकि, इसी दौरान रामचंदभाई ने पैरों से मोबाइल दुकान के बाहर फेंक दिया। बाहर फेंकते ही उनका मोबाइल ब्लास्ट हो गया। समय रहते मोबाइल को बाहर फेंकने के कारण किसी को कोई भी चोट नहीं आई।

READ ALSO: देवभूमि की बेटी नीतू रावत ने किया नाम रोशन, सेना में बनी लेफ्टिनेंट कर्नल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here