हाईवे बनाने के लिए इस महिला ने सरकार को नहीं बेची जमीन, फिर सरकार ने किया कुछ ऐसा, देखिए वीडियो..

0
Motorway bridge built around the tiny house in china after owner refused to sell the house
Photo/Weibo

सरकार जब कोई हाईवे या पुल बनाती है तो उसके रास्ते में आ रही सभी जमीनों को सरकार खरीद लेती है। उसके बदले सरकार जमीन के मालिकों को मुआवजा देती है। साल 2010 में चीन के Guangzhou शहर में भी सरकार द्वारा एक हाईवे बनाने का प्रस्ताव जारी हुआ। इसके तहत हाईवे बनाने के लिए रास्ते में आ रही सभी जमीन को सरकार ने खरीद लिया। लेकिन एक महिला ने इस निर्माण कार्य के लिए अपनी जमीन देने से मना कर दिया। काफी लंबे समय तक सरकार महिला से जमीन खरीदने की जद्दोजहद करती रही लेकिन महिला ने मकान नहीं बेचा। इसके बावजूद सरकार ने हाईवे बना दिया और अब महिला का घर हाईवे के बीच में ट्रैफिक से घिर गया है।

बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम Liang है। सरकार महिला से उसका मकान खरीदकर उसे तोड़ना चाहती थी। क्यूंकि वहां एक हाईवे बनकर तैयार होना था। लाख कोशिशों के बाद भी जब महिला नहीं मानी तो डेवलपर्स ने महिला के घर के चारों ओर से पुल बना दिया। यह पुल साल 2020 में यातायात के लिए चालू कर दिया गया था। अब इस घर को नेल हाउस के नाम से जाना जाता है।

बताया जा रहा है कि महिला ने सरकार को अपना मकान इसलिए नहीं बेचा क्योंकि सरकार महिला को उसकी मनपसंद जगह पर मकान नहीं दिला पा रही थी। महिला ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे। उन्हें इस बात को खुशी है कि जहां वह रहती है, वह स्थान स्वतंत्र, सुखद, आरामदायक और शांत है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि महिला को मकान बेचने के लिए कई फ्लैट और नकदी भी ऑफर किया गया था। लेकिन उसने मकान नहीं बेचा।

READ ALSO: संपत्ति में हिस्सा मांगने पर भाइयों ने हथौड़े और हेलमेट से की बहन की पिटाई, वायरल हो रही यह खतरनाक वीडियो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here