मंडप में पंडित जी ने दूल्हे से कह दिया कुछ ऐसा, दुल्हन भी हो गई हंस हंसकर लोटपोट, देखिए वीडियो…

0
Pandit ji told the groom something that bride kept laughing watch the viral video

हम सबको हर इंटरनेट पर देखने को मिल जाता है। फिर चाहे वो कपल की नोंक झोंक हो या फिर शादी विवाह। इस समय इंटेरनेट की दुनिया मे एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो शादी के दिन का है। शादी करते समय पंडित जी कुछ ऐसा बोल देते है कि दूल्हा और दुल्हन अपनी हंसी नही रोक पाते। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। हालांकि काफी लोगो ने इस वीडियो को पसंद भी किया और हज़ारो लोगो ने इसको लाइक भी किया।

इस वीडियो में आप देख सकते है कि दूल्हा दुल्हन रस्मो के लिए मंडप में बैठे है और पंडित जी दूल्हे से कुछ बातों का पालन करने के लिए कहते है। वह दूल्हे से कहते है कि “अब तुम बोलो कि तुमसे अभी तक कोई पूछने वाला नही था कि तुम कहा जा रहे हो और कहा से आ रहे हो। लेकिन अब तुम नियमो का पालन करना होगा। और अपनी धर्म पत्नी को सारी बाते बतानी होगी।

इसके बाद पंडित जी ने दूल्हे से उसकी मंजूरी पूछते है। फिर दूल्हे ने जो बोला उसे सुनकर पंडित जी और दुल्हन अपनी हंसी रोक नही पाए। दूल्हे ने कहा कि ये सब तो मैं छह साल से कर रहा हूँ। फिर दुल्हन दूल्हे की बात सुनकर उसको घूरते हुए हसने लगती है। यहां तक कि शादी में मौजूद लोग भी अपनी हंसी कंट्रोल नही कर सके।

 

READ ALSO: चिल्लाती रही महिला, मनचले खींचते रहे साड़ी, वीडियो वायरल होने के बाद 4 गिरफ्तार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here