गोलगप्पे वाले ने जग में पेशाब कर गोलगप्पे के पानी में मिलाया, देखिए वीडियो

0
Vendor mixed his urine in golgappa water video viral on social media

जैसे की हम सब जानते सोशल मीडिया में आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है कुछ फेंक होते हैं तो कोई रियल होती है। इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि एक ठेलेवाला जग में पेशाब कर उसे ठेले पर रखी बाल्टी में डालता है। मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। ठेले वाले व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय अक्रूल सहानी जो भूतनाथ इलाके में अपना ठेला लगाता है उसके रूप में हुई है। वह गुवाहाटी के भरालुमूख इलाके में गोलगप्पे का ठेला लगाता है।

यह वीडियो फेसबुक पर Amar Jyoti Bordoloi नाम के यूजर ने 14 अगस्त को अपने फेसबुक पर शेयर किया था। इसके बाद उस वीडियो में 5 लाख 39 हज़ार व्यूज, 3 हज़ार से अधिक रिएक्शन, और सैकड़ों कमेंट मिल चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अमर ज्योति ने यह वीडियो 14 अगस्त यह वीडियो रिकॉर्ड किया था, उसके बाद उन्होंने वह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया था। जब मामला वायरल हुआ तो पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि ठेलेवाला पीले रंग का एप्रेन पहने हुए हैं, उसने एक जब को अपने एप्रेन के नीचे छुपाया है। फिर ठेलेवाला नीचे से जग निकालता है और ठेले में रखी सफेद बाल्टी में डाल देता है उसके बाद बचा हुआ आधा यूरिन वह जमीन में फेंक देता है। वायरल वीडियो से यह दावा किया जा रहा है कि ठेले वाले ने पहले जग में पेशाब किया फिर उसे बाल्टी में मिलाया और आधा जमीन पर फेंक दिया।

READ ALSO: पत्नी को इंप्रेस करने के लिए CRPF जवान ने कर दी ऐसी हरकत, बाल-बाल बची नौकरी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here