आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जो आपको हैरान कर देंगी। वीडियो में दिखाया गया है कि सास बहु के बीच बहस चल रही होती है इसी बीच बहू अपनी सास को ज़ोर ज़ोर से थप्पड़ मारने लगती है। हरियाणा के गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाक़े में बहू द्वारा अपनी बीमार सास को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है। अंशु जिंदल ने पुलिस को बताया कि वह मकान में ऊपर की मंज़िल में रहती है। और उसके बेटा बहू अपने बच्चों सहित नीचे वाली मंज़िल पर रहते है।
बुढ़ापा होने की वजह से उनसे घर का काम नहीं हो पाता जिसकी वजह से उन्होंने अपने बेटे को घर में नौकरानी रखने को कहा। इसी बात पर बहू कविता आग बबूला हो गई और मारपीट पर उतर आई। शुक्रवार को थाने पहुँची बुज़ुर्ग का कहना है कि मारपीट के दौरान उनके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान पड़ गए हैं। वे पहले से ही शुगर बीपी और अन्य बीमारियों की शिकार है।
बहू ने जड़ा सास को थप्पड़, पति से बोली तुमने मुझे मारा क्यों? अब मै इसको मारूंगी…. pic.twitter.com/jEi2TrAb7u
— Dainik circle (@dainikcircle) September 12, 2021
वीडियो में दिख रहा है कि कविता अपने पति से कह रही है कि तुमने मुझे क्यों मारा? अब मैं इसे मारूँगी। पति उससे कहता है कि बतमीजी करना ठीक नहीं है। लेकिन महीला किसी की एक नहीं सुनती और अपने सास को थप्पड़ मारने लगती है। बहू ने भी उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत की है। मामले में थाने के SHO इंस्पेक्टर सुरेंद्र का कहना है कि इस मामले में वीडियो और दर्ज शिकायत के आधार पर जाँच की जा रही है। जिसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और आरोपी को गिरफ़्तार किया जाएगा।
READ ALSO: यूपी के एटा में बड़ी खोज, asi को मिला 1500 साल पुराने मंदिर, जानिए क्यों है खास….