दुखद: विदाई के समय दुल्हन इतनी रोई की हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत हो गई…

0
At the time of farewell, the bride died due to heart attack cried.

कहते ही की जो पिता कन्या दान करता है वो दुनियां का सबसे बड़ा किस्मत वाला पिता होता है लेकिन अगर बेटी के कन्यादान के दिन बेटी की अर्थी उठे तो उस पिता पर क्या गुजरेगी अंदाजा सिर्फ एक पिता ही लगा सकता है।की हां ऐसी दर्दनाक खबर ओडिशा के सोनपुर जिले से आ रही है। जहा विदाई के समय दुल्हन की मृत्यु हो गई।जिसके बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है

ये मामला ओडिशा के सोनपुर का है जहा अचानक से शादी की खुशियां एक दम से गम में बदल गई जब दुल्हन की अचानक मौत हो गई बताया जा रहा है की दुल्हन विदाई के समय बहुत ज्यादा रोई जिसके कारण दुल्हन की मौत हो गई

जब दुल्हन की विदाई हो रही थी तो उस समय दुल्हन फूट फुट कर रो रही थी और अचानक दुल्हन रोते रोते जमीन पर गिर गई, जिसके बाद दुल्हन को आनन फानन में दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया डॉक्टर में दुल्हन की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया..

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here