सेना में फर्जी दस्तावेज से भर्ती कराने का है आरोप, अब पुलिस को है इसकी तलाश..

0
There is a charge of getting admitted in the army with fake documents, now the police is looking for it ..

धौलपुर के सुरेंद्र पर आरोप है कि उसने युवकों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपए लिए और अब पुलिस सुरेंद्र की तलाश कर रही है, बता दे की 5 लड़के फर्जी डॉक्यूमेंट से सेना में भर्ती होने की कोशिश कर रहे थे जिनका नाम विजय, विशाल कुमार, योगेश, प्रवीण, और राजेंद्र है इन सभी को पुलिस ने बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया था,जिन्होंने पूछताछ में। सुरेंद्र कुमार का नाम बताया. लेकिन मुख्य आरोपी सुरेंद कुमार फरार हो गया. अब पुलिस को सुरेंद्र की तलाश है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here