यहां एक दुखद खबर सामने आई है जहां, जिले के शिशियां गांव में दाे भाइयाें की माैत से गांव में कोहराम मच गया। खबर है की इन दाेनाें भाइयों की मौत 15 मिनट के अंदर हुई। जानकारी के अनुसार सबसे पहले छोटे भाई की मौत हुई। और ये खबर सुनकर बड़े भाई को हार्टअटैक आ गया, जिस से उनकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है की, इनमे से एक भाई सरकारी स्कूल में शिक्षक थे, तो दूसरे बड़ागांव स्थित पाेस्ट ऑफिस में बाबू थे।
अब आपको पूरी खबर बताते है। शिशियां निवासी चंद्राराम पूनिया के बेटे 44 वर्ष विजय सिंह और 55 वर्ष रामनिवास खेत में काम कर रहे थे, और इसी बीच विजय सिंह की तबीयत बिगड़ गई। और वो उसे तत्काल निजी गाड़ी से झुंझुनूं डाॅक्टर के पास ले जाया गया, जहां पर उसकी माैत हाे गई। वहीं छाेटे भाई की माैत की खबर सुनकर कुछ समय बाद ही उसके बड़े भाई रामनिवास को हार्ट अटैक आया जिस से उनकी माैत हाे गई। बताया जा रहा है की, इस मामले की सूचना पुलिस काे दे दी गई। और पुलिस ने पाेस्टमार्टम कराकर शव को परिजनाें काे साैंप दिया है।
बताया जा रहा है की, विजय सिंह का बेटा मनाेज सेना में है, और उनकी बेटी नेट की तैयारी कर रही है। रामनिवास के दाे बेटी और एक बेटा है, जी बेटी कविता शादीशुदा है, साथ ही छाेटी बेटी प्रियंका नीट की तैयारी कर रही है। बेटा कमलेश चंडीगढ़ में पुलिस में है। एक साथ दाेनाें भाइयाें की माैत से पूरे घर में काेहराम मच गया। परिवारवालों का री रोकर बुरा हाल है।






